कोरोना संक्रमण से बचाव को ले लगभग डेढ़ माह से बंद पड़े आरटीपीएस का संचालन प्रारंभ हो गया है। काउंटर पर आवेदन जमा करने वालों के लिए मास्क पहना व शारीरिक दूरी को बनाए रखना जरूरी है।
एसपी सत्यवीर सिंह ने बताया कि एसपी कार्यालय के आरटीएस काउंटर का कार्य प्रारंभ हो गया है। कोरोना संक्रमण से बचाव के ²ष्टिकोण से आरटीपीएस काउंटर पर भौतिक रूप से आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था को स्थगित रखा गया था, परंतु आरटीपीएस की सेवाएं प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन दायर करने तथा प्रमाण पत्र डाउनलोड करने की सुविधाएं बहाल रही । उन्होंने बताया कि नागरिकों को लोक सेवाओं की सुविधा प्रदान करने को संक्रमण से बचाव के सुरक्षात्मक उपायों के साथ संचालित किया जा रहा है। काउंटर पर फिजिकल डिस्टेंसिग के लिए बाहर घेरा बनाए गया है। काउंटर पर आने वालों को मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा। वही एसडीएम लाल ज्योतिनाथ शाहदेव के अनुसार प्रखंड सह अंचल कार्यालय व अनुमंडल कार्यालय के आरटीपीएस कार्यालय भी अब नियमित रूप से कार्य करने लगा है ।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस