रायपुर.रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में आज (शुक्रवार) दोपहर तक कोरोना संक्रमण के 63 नए मामले सामने आए हैं. इसमें अकेले कोरबा में ही 40 नए केस मिले हैं. ये सभी क्वारैंटाइन सेंटर में रखे गए श्रमिक हैं. इनमें सबसे ज्यादा 36 मामले कुदुरमाल के क्वारैंटाइन सेंटर के हैं. पिछले सप्ताह भी यहां एक साथ 12 केस आए थे. वहीं रायगढ़ में 13, रायपुर व बलौदाबाजार में 3-3, राजनांदगांव में 2 और कोरिया व बलरामपुर में 1-1 संक्रमित मिला है. 836 संक्रमित :- दुर्ग-16, राजनांदगांव -47, बालोद-37, बेमेतरा -20, कवर्धा -27, रायपुर-31, धमतरी -6, बलौदाबाजार- 69, महासमुंद -51, गरियाबंद-10, बिलासपुर-83, रायगढ़-39, कोरबा-94, जांजगीर-चांपा-47, मुंगेली-86, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही-3, सरगुजा-9, कोरिया-39, सूरजपुर-10, बलरामपुर-18, जशपुर-71, जगदलपुर-3, कांकेर-20 618 एक्टिव केस :- दुर्ग-5, राजनांदगांव-46, बालोद-24, बेमेतरा-12, कवर्धा-15, रायपुर-22, धमतरी-5, बलौदाबाजार-62, महासमुंद-51, गरियाबंद-6, बिलासपुर-69, रायगढ़-29, कोरबा-62, जांजगीर-चांपा-33, मुंगेली-47, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही -3, सरगुजा-3, कोरिया-34, सूरजपुर-3, बलरामपुर-13, जशपुर-70, जगदलपुर-3, कांकेर-11 206 मरीज स्वस्थ हुए :- दुर्ग-10, राजनांदगांव-1, बालोद-13, बेमेतरा-8, कवर्धा-12, रायपुर-8, धमतरी-1, बलौदाबाजार-7, गरियाबंद-4, बिलासपुर-14, रायगढ़-10, कोरबा-32, जांजगीर-चांपा-14, मुंगेली-39, सरगुजा-6, कोरिया-5, सूरजपुर-7, बलरामपुर-5, जशपुर-1, कांकेर-9 2 मौते :- दुर्ग-1, रायपुर-1