अरवल : कोरोना वायरस को लेकर संचालित लॉकडाउन के दौरान इस जिले में प्रवासियों के आने और उनका स्वास्थ्य जांच कराए जाने का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर 41 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। और उनलोगों को संबंधित क्वारंटाइन सेंटरों में भेजा गया। जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी इसपर पैनी नजर रख रहे हैं ताकि बाहर से आने वाला कोई भी व्यक्ति स्वास्थ्य जांच के वंचित नहीं रह सके। डीएम ने बताया कि बुधवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में 22, कुर्था में 19 लोगों के स्वास्थ्य की जांच कराई गई। उन्होंने बताया कि 23 मार्च से लेकर अब तक यहां 10 हजार 355 लोग बाहर से आ चुके हैं। चिकित्सकों की टीम द्वारा सभी लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। उन्होंने कहा कि इस जिले में अब तक 49 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 24 लोगों का स्वास्थ्य ठीक हो गया है और उनलोगों को अपना अपना घर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को होम क्वारंटाइन में भेजा गया है और यदि उसमें बीमारी की कोई सिमटम पाई जाती है तो त्वरित कार्रवाई की जाती है। उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल से 55 लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा गया है।
फल व मछली बिक्रेताओं को दिया मास्क व साबुन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस