अरवल : प्रखंड क्षेत्र के कस्टम मिल्ड राइस (सीएमआर) में खामी बताकर लौटाने का नया खेल शुरू हो गया है। गुरुवार को बाजीतपुर सीएमआर गोदाम पर को जिला गोदाम प्रबंधक एवं केयाल पैक्स के प्रबंधक गजेंद्र शर्मा के बीच इस मुद्दे पर भिडंत हो गई। मौके पर जिला सहकारिता पदाधिकारी भी उपस्थित थे।
पैक्स प्रबंधक ने आरोप लगाया कि ट्रक से चावल उतारने में गोदाम पर भेदभाव किया जा रहा है। जो लोग स्थानीय गोदाम प्रबंधक को खुश करते हैं उनका चावल उतारा जाता है लेकिन जो लोग ऐसा नहीं करते हैं उनके चावल को रिजेक्ट किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को भी ज्ञापन देकर मामले की जांच कराए जाने की मांग की है। जिला गोदाम प्रबंधक का कहना था कि मानक के अनुसार नहीं रहने के कारण चावल को रिजेक्ट किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं बरता जाता है ।जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बीच बचाव करते हुए उपस्थित कई पैक्स अध्यक्षों के समक्ष मामले को सलटाने का प्रयास किया । पैक्स प्रबंधक ने जिला सहकारिता पदाधिकारी से अनुरोध किया कि स्वयं मामले की जांच कर उचित दिशा निर्देश जारी करें क्योंकि भेदभाव के कारण मेरे पैक्स अध्यक्ष का चावल नहीं उतर रहा है। जिसे काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है । खड़ासीन पैक्स अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने भी केयाल फैक्स के मैनेजर की बातों पर सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि चावल उतारने में भेदभाव बरती जा रही है। जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि इस संबंध में पैक्स प्रबंधक समेत अन्य पैक्स अध्यक्षों से बात कर उचित रास्ता निकाला जाएगा।
फल व मछली बिक्रेताओं को दिया मास्क व साबुन यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस