आरा। टाउन थाना क्षेत्र के बड़ी मठिया मोड़ के समीप अनियंत्रित ऑटो की टक्कर से घायल एक बाइक सवार ठेकेदार की पटना में इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल अधेड़ ने आइजीआइएमएस , पटना में दम तोड़ दिया। गुरुवार को परिजनों ने टाउन थाना पुलिस को जानकारी दी। मृतक 50 वर्षीय सतीश मिश्रा आरा नवादा थाना के पकड़ी के निवासी बताए जाते हैं। सिर में गंभीर चोट आई थी। इसे लेकर काफी देर अफरातफरी मची रही। बताया जाता हैं कि पकड़ी निवासी ठेकेदार सतीश मिश्रा छह अप्रैल की दोपहर दवा के लिए मार्केट जा रहे थे कि इसी दौरान बड़ी मठिया के समीप अनियंत्रित ऑटो के ठोकर से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। बाद में राहगीरों की मदद से घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में लाया गया था। सूचना मिलने पर परिवार के सदस्य भी अस्पताल पहुंच गए थे। जिसके बाद पटना रेफर कर दिया गया था। जहां, इलाज के दौरान मौत हो गई।
छुट्टी आए असम रायफल में कार्यरत हवलदार की मौत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस