जन्मदिन विशेष: इतने पढ़े लिखे हैं योगी आदित्यनाथ, जानिए उसे जुड़ी रोचक बातें

इंटरनेट डेस्क। देश और उत्तर प्रदेश की राजनीति में अपनी विशेष पहचान बना चुके मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आज जन्मदिन है। उनका जन्म आज ही के दिन यानी 5 जून 1972 को उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल जिले में स्थित यमकेश्वर तहसील के पंचुर गांव के एक गढ़वाली राजपूत परिवार में हुआ था।


योगी आदित्यनाथ ने राजनीति में ऐसी छाप छोड़ दी है कि अब उन्हें देश के भावी प्रधानमंत्री के रूप में भी देखा जा रहा है। आज हम आपको योगी आदित्यनाथ की पढ़ाई के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं।
उत्तर प्रदेश के मौजूदा सीएम योगी ने 1977 में टिहरी के गजा के स्थानीय स्कूल से अपनी शिक्षा प्रारम्भ की। इसी स्कूल से उन्होंने 1987 में दसवीं की परीक्षा पास की।

देश के सबसे लोकप्रिय नेताओं में शूमार हो चुके योगी ने 1989 में ऋषिकेश के श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास की थी। इसके बाद उन्होंने सन 1992 में श्रीनगर के हेमवती नन्दन बहुगुणा गढ़वाल विवि से गणित में बीएससी पास की।

अन्य समाचार