थाना क्षेत्र के घटमापुर के रास्ते मेढ़ होते हुए हाटा की तरफ आने के दौरान पिकअप वाहन से एक युवक को टक्कर लग गई। इसके चलते स्थानीय ग्रामीणों ने बीते बुधवार की सुबह पिकअप को फूंक दिया था। इस मामले में चैनपुर थाने में पिकअप चालक एवं घायल के परिजनों के द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष के पिकअप चालक राकेश केसरी मिर्जापुर चुनार ने बताया है कि वह राफट्सगंज से पशु लादकर चैनपुर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में कुछ लोगों के द्वारा वाहन को रुकवा कर बकरी चोरी का आरोप लगाते हुए बाहर खींचा जाने लगा। जिस पर डर से वह भागने लगा। इस इस दौरान एक युवक पिकअप पर लटक गया और भागने के क्रम में वह गिर गया। जिससे वह घायल हो गया। बाद में ग्रामीणों के द्वारा पिकअप को घेर कर पिकअप में आग लगा दी गई एवं राकेश केसरी ड्राइवर व खलासी के साथ मारपीट की गई। मामले में पिकअप चालक के द्वारा दस नामजद एवं दर्जनों अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। वहीं दूसरे पक्ष से घायल मुराली बिद पिता लक्ष्मण बिद के भाई पंकज बिद ने दिए गए आवेदन में बताया गया है कि पशु लदा वाहन अत्यधिक तेज गति से आ रहा था। जिससे मुराली बिद को टक्कर लग गई। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उनका इलाज चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र में करने के बाद बेहतर इलाज के लिए भभुआ सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इस संबंध में चैनपुर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि दोनों पक्ष के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए मामले में कार्रवाई की जा रही है।
छोटे भाई की पत्नी की मौत का जिम्मेदार भैसुर गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस