डायबिटीज से बचाव के लिए खाएं whole grain food

आज के समय में लाइफस्टाइल में बदलाव की वजह से महिलाओं कई तरह की हेल्थ प्रॉब्लम्स का सामना करती हैं, जिनमें से एक बड़ी समस्या है डायबिटीज। डायबिटीज होने पर महिलाओं की सेहत पर गहरा प्रभाव पड़ता है और इसके साथ कई दूसरी हेल्थ प्रॉब्लम्स होने का अंदेशा भी बढ़ जाता है। ऐसे में महिलाओं को डायबिटीज से सुरक्षित रहने के लिए जागरूक होना बहुत जरूरी है। एक नई स्टडी में यह बात कही गई है कि whole grains यानी संपूर्ण अनाज लेने से डायबिटीज से बचाव किया जा सकता है।

टाइप 2 डायबिटीज से बचाव के लिए हाई क्वालिटी कार्बोहाइड्रेट्स लें

इस स्टडी में बताया गया है कि हाई क्वालिटी कार्बोहाइड्रेट्स लेने से टाइप 2 डायबिटीज का जोखिम कम हो जाता है। हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के किम ब्रॉन की तरफ से यह रिसर्च की गई है। इस निष्कर्ष तक पहुंचने के लिए इस बात की पड़ताल की गई कि हाई क्वालिटी और लो क्वालिटी कार्बोहाइड्रेट्स, जिनमें रिफाइन्ड ग्रेन्स, शुगर युक्त फूड और आलू शामिल हैं, लेने पर कितना फर्क आता है। इस स्टडी में यह भी पाया गया है कि हाई क्वालिटी कार्बोहाइड्रेट्स लेने पर सैच्युरेटेड फैटी एसिड्स, मोनोअनसैच्युरेटेड फैट्स, पॉलीअनसैच्यूरेटेड फैट्स, एनिमल प्रोटीन और वैजीटेबल प्रोटीन से मिलने वाली कैलोरीज को रीप्लेस करने में मदद मिलती है।
क्या कहते हैं एक्सपर्ट

डायटीशियन शिखा महाजन का कहना है,
'संपूर्ण अनाज फाइबर से युक्त होते हैं, जिनसे कोलेस्ट्रॉल को कम करने में मदद मिलती है। इस तरह की डाइट लेने से दिल की बीमारियां होने का जोखिम कम हो जाता है। फाइबर डाइजेशन और कार्बोहाइड्रेट्स को एब्जॉर्ब करने की प्रक्रिया को धीमा करता है। इससे ब्लड शुगर को कंट्रोल में रखने में मदद मिलती है। संपूर्ण अनाज से लंबे समय तक पेट भरे रहने का अहसास होता है, इससे वजन को काबू करने में भी मदद मिलती है।'
इस तरह अपनी डाइट में लें ज्यादा फाइबर
whole grain diet से जुड़े इन टिप्स को फॉलो करने से आपकी डाइट निश्चित रूप से बेहतर होगी। इससे आपका एनर्जी लेवल तो बढ़ेगा ही, साथ ही आप डायबिटीज से भी हमेशा के लिए सुरक्षित रहेंगी। अगर ये टिप्स आपको अच्छे लगे तो इन्हें शेयर करें। डाइट और न्यूट्रिशन से जुड़ी अन्य अपडेट्स के लिए विजिट करती रहें हरजिंदगी।

अन्य समाचार