गर्मियों के इस मौसम में त्वचा का बहुत खा ख्याल रखने की जरूरत होती हैं अन्यथा यह शुष्क और बेजान होने लगती हैं। पूरे शरीर में होंठ सबसे मुलायम और कोमल होते हैं और सबसे ज्यादा असर इनपर ही पड़ता है। ऐसे में जरूरत होती हैं होंठों हाइड्रेट रखने की ताकि इनकी खूबसूरती बनी रहें। इसलिए आज हम आपके लिए होममेड लाइम लिप बाम के बनाने और इस्तेमाल का तरीका लेकर आए हैं जो बहुत काम का साबित होगा। तो आइये जानते हैं इसके बारे में।
आवश्यक सामग्रीनारियल तेल - 2 टेबलस्पूनसफेद मोम - 2 टेबलस्पूनकोकोआ बटर - 2 टेबलस्पून
बादाम का तेल - 2 टेबलस्पून लाइम ऑयल या नींबू का रस - कुछ बूंदें बाम कंटेनर - 1 बनाने की विधि - सबसे पहले डबल बॉयलर में मोम, कोकोआ बटर, बादाम और नारियल का डाल कर धीमी आंच पर गर्म करें। - सभी चीजों को एक साथ मिलाकर सेट होने के लिए कुछ समय के लिए अलग रख दें।- मिश्रण के ठंडा होने के बाद इसमें लाइम ऑयल या नींबू मिलाएं।- तैयार मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में डालकर सेट होने दें। - आपका लाइम लिप बाम बनकर तैयार है।