4 June Happy Birthday: 4 जून को जिन लोगों का जन्म दिन आता है वे कई मामलों में दूसरों बहुत अलग होते हैं. एक तरह से इन्हें समझना बहुत मुश्किल होता है. ऐसे लोग अपने काम में व्यस्त रहते हैं और अपनी सफलताओं से लोगों को अचानक ही हैरान कर देते हैं. आज के दिन जन्म लेने वाले कोई भी काम छोटा नहीं करते है ये हमेशा बड़े कामों को ही अंजाम देते हैं. जिस कारण कभी कभी इन्हें हानि भी उठानी पड़ती है. लेकिन ये लोग जो सोचते हैं उसे पाकर ही दम लेते है. ऐसी इनमें प्रवृत्ति पाई जाती है.
अंक ज्योतिष के अनुसार 4 मूलांक का स्वामी ग्रह राहु माना गया है. ज्योतिष शास्त्र में राहु को छाया ग्रह माना गया है. कलयुग में राहु को बहुत ही प्रभावशाली ग्रह माना गया है. 4 अंक वाले जातक जिद्दी होते हैं. इन्हें अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित देखा गया है. जब तक इन्हें सफलता नहीं मिल जाती ये चैन नहीं बैठते हैं. ये आसानी से हार नहीं मानते हैं. ऐसे लोगों के छिपे हुए शत्रु भी होते हैं जो इन्हें नुकसान पहुंचाते रहते हैं.
Chanakya Niti: बच्चों में अच्छी आदतें विकसित करने के लिए माता-पिता को नहीं भूलनी चाहिए ये बातें
हर विषय के जानकार होते हैं राहु प्रधान व्यक्ति हर विषय के जानकार होते हैं. ये किसी भी विषय पर बोलने की क्षमता रखते हैं. गुप्त ज्ञान के भी जानकार होते हैं. इनका स्वभाव खोजी होता है ये हमेशा किसी न किसी चीज की खोज में ही लगे रहते हैं. ये कुशल वैज्ञानिक, वकील, पत्रकार और ज्योतिषी भी होते हैं. इन्हें तकनीक का भी अच्छा ज्ञान होता है.
संगत का ध्यान रखना चाहिए राहु जब अशुभ होते हैं तो व्यक्ति की संगत खराब कर देते हैं. इसलिए ऐसे व्यक्तिओं को अपनी संगत का बहुत ही ध्यान रखना चाहिए. क्योंकि संगत खराब होने से गलत आदते आ सकती है. मांस मदिरा, अन्य प्रकार के नशे का आदी भी व्यक्ति हो सकता है, वहीं गलत कामों में लिप्त हो सकता है. इसलिए इससे बचना चाहिए.
संघर्षशील होते हैं 4 जून को जन्म लेने वाले बहुत ही संघर्षशील होते हैं. ऐसे व्यक्तिओं को कुछ भी आसानी से नहीं मिलता है. इन्हें कठिन परिश्रम के बाद ही सफलता मिलती है. लेकिन जब मिलती है तो हर कोई देखता है, ऐसी सफलता मिलती है.
शुभ दिनांक: 4, 8 , 13, 22, 26, 31 शुभ अंक: 4, 8 ,18 , 22, 45, 57 शुभ वर्ष: 2020, 2031, 2040, 2060 ईष्टदेव: गणेशजी, हनुमान शुभ रंग: नीला, काला
Lunar eclipse 2020: चंद्र ग्रहण से निकलने वाली नकारात्मक ऊर्जा से बचाएगी 'कुशा', ऐसे करें प्रयोग