राष्ट्रीय पोषण मिशन अभियान के तहत जिले में संविदा के आधार पर नियुक्त होने वाले 20 प्रखंड समन्यवक और 20 परियोजना सहायक की नियुक्ति सूची जिला प्रोगाम पदाधिकारी ने जारी की है। चयनित सभी अभ्यर्थियों को एक सप्ताह के अंदर योगदान करने का निर्देश दिया गया है।
एडीएम लालबाबू सिंह की अध्यक्षता में गठित छह सदस्यीय समिति की अनुशंसा पर सूची जारी की गई है। सूची के अनुसार प्रखंड समन्वयक के पद पर विवेक कुमार, ब्रजेश तिवारी, लक्ष्मण कुमार, पप्पु कुमार शर्मा, ओम प्रकाश गुप्ता, सुनील कुमार, नीतु प्रियदर्शिनी, सिमरन कुमारी, चंदन कुमार शर्मा, गुड्डु कुमार, कंचन, प्रदीप कुमार, रीमा कुमारी, सरोज कुमार गुप्ता, रिकी कुमारी, गुड़िया कुमारी, गौतम कुमार, विकास कुमार दूबे, अनुपम कुमार पांडेय, कुमारी निकिता और परियोजना सहायक पद के लिए अभिषेक कुमार, राजीव रंजन, पप्पु कुमार शर्मा, चंदन कुमार, ओम प्रकाश गुप्ता, आकाश कुमार, रितेश कुमार, गुड्डु कुमार, श्वेता कुमारी, ज्योति कुमारी, नायाब अकबर अंसारी, प्रतिभा कुमारी, विकास कुमार, शबनम खातून, पुनम कुमारी, प्रशांत प्रकाश, बकारु अहमद, खुशबू कौर और सपना कुमारी का नाम शामिल है। चयन समिति के अनुशंसा पर जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनीता कुमारी ने सभी चयनित अभ्यर्थियों का नियुक्त पत्र भेज दिया है। नियुक्त पत्र में कहा गया है कि एक सप्ताह के अंदर योगदान नहीं करने वाले चयनित अभ्यर्थी के पात्रता स्वत: समाप्त हो जाएगी। चयन समिति में एडीएम के अलावा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी सुनीता कुमारी, निवर्तमान सीएस जनार्दन शर्मा, जिला परिवहन पदाधिकारी मुहम्मद जियाउल्लाह, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी एसके राम और केयर इंडिया के प्रतिनिधि को शामिल किया गया था।
राजपुर में पोखर निर्माण कार्य पर ग्रामीणों ने लगा दी रोक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस