दिनारा थाना क्षेत्र के खुदुरु गांव में मंगलवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में आठ लोग जख्मी हो गए । सभी घायलों का इलाज पीएचसी में चल रहा है। घायलों में एक पक्ष की इंदू देवी, उज्जवल कुमार, पूंजी कुमारी, विवेक कुमार एवं चैन कुंवर शामिल हैं। वहीं, दूसरे पक्ष के अक्षयलाल पासवान, अंकिता कुमारी व प्रिया कुमारी भी जख्मी हुई हैं।
एक पक्ष की चैन कुंवर द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि उनके पति द्वारा वर्ष 2008 में सत्यनारायण राय से 11 डिसमिल जमीन की खरीदारी की गई थी, जो अभी भी मेरे कब्जा में है। लेकिन, दूसरे पक्ष के अक्षयलाल पासवान एवं उनके स्वजनों द्वारा दो डिसमिल का दावा करते हुए कराए जा रहे निर्माण कार्य पर रोक लगा दी गई। उधर, अक्षयलाल पासवान ने दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा है कि जिस जमीन पर वो दावेदारी जता रही है, उसका वास्तविक मालिक कोई और है। इस तरह से पहले पक्ष द्वारा किया जा रहा निर्माण कार्य अवैध है। इसी को लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए एवं मारपीट शुरु हो गई। दिनारा थानाध्यक्ष सियाराम सिंह ने बताया कि कार्यस्थल पर दोनों पक्ष को जाने से मना कर दिया गया है। जमीन के संबंध में फैसला होने के बाद ही निर्माण कार्य शुरु होगा।
जीएनएम कॉलेज में 33 फीसद कर्मियों के साथ कार्य शुरू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस