नई दिल्ली। कोरोना वायरस से बचने के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना बहुत जरुरी है। मास्क के इस्तेमाल का असर महिलाओं के मेकअप पर भी पड़ा है। मास्क पहनने की वजह से लिपस्टिक का ट्रेंड लगभग लगभग खत्म हो गया है। अब महिलाएं लिपस्टिक की जगह आईमेकअप यूज कर रही हैं। मास्क पहनने के बाद महिलाएं अपनी आंखो में काजल और आईशैडो लगा रही हैं। कोरोना वायरस के से बचने के लिए देशभर में लंबे समय से लॉकडाउन लागू है। घर में रहने की वजह से भी मेकअप प्रोडक्ट की मांग कम हुई हैं। वहीं जो लोग ऑफिस जा रहे है वह मास्क के साथ केवल आईमेकअप पर ध्यान दे रहे है। वहीं मेकअप प्रोडक्ट कंपनी ने भी काजल, आईशैडो, आईलाइनर जैसे प्रोडक्ट को बनाने का बढ़ावा दे रही है। महिलाएं लिपस्टिक की जगह लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं। मेकअप कंपनी का मनाना है कि आईमेकअप प्रोडक्ट जिसकी मांग बहुत कम होती थी वहीं इन दिनों आईमेकअप की मांग काफी बढ़ गई है। आईमेकअप की डिमांड काफी बढ़ गई है। जबकि लिपस्टिक की मांग काफी कम हो गई हैं। महिलाएं लिप केयर के लिए लिपस्टिक की जगह लिप बाम का इस्तेमाल कर रही हैं। वहीं सोशल मीडिया पर स्टाइलिश मास्क विद आईमेकअप काफी वायरल हो रहे हैं। मास्क के अनुसार आईमेकअपप का ट्रेंड काफी देखने को मिल रहा हैं।