कोविड-19 टेस्टिंग के मामले में भारत दुनिया का चौथा देश बना!

भारत में कोरोना वायरस की टेस्टिंग में जोरदार बढ़ोतरी हुई है और पूरी दुनिया में भारत कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा टेस्टिंग करने वाला चौथा देश बन गया है।

इंडिया टीवी न्यूज़ डॉट इन पर छपी खबर के अनुसार, भारत में स्पेन, इटली और जर्मनी जैसे देशों से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि मंगलवार सुबह 9 बजे से लेकर बुधवार सुबह 9 बजे तक भारत में 137158 कोरोना वायरस टेस्ट हुए हैं और अबतक देश में 41,03,233 कोरोना टेस्ट हो चुके हैं।
भारत में अबतक कोरोना वायरस के कुल 207615 मामले सामने आ चुके हैं यानि कोरोना वायरस टेस्ट के बाद पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों का आंकड़ा 5.05 प्रतिशत है।
इस मामले में रूस भारत से बेहतर स्थिति में लग रहा है वहां पर यह दर 3.8 प्रतिशत के करीब है। रूस में अबतक 1.15 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट हो चुके हैं और वहां पर 4.23 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि रूस को छोड़ दुनिया के बाकी अधिकतर देशों में भारत के हालात काफी बेहतर हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा टेस्टिंग अमेरिका में हुई है जहां पर अबतक 1.86 करोड़ से ज्यादा टेस्ट हो चुके हैं और 18.81 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं।
स्पेन में 40.63 लाख टेस्ट हुए हैं और वहां पर 2.87 लाख मामले सामने आए हैं, ब्रिटेन में 46.15 लाख टेस्ट हुए हैं और वहां पर 2.78 लाख केस सामने आ चुके हैं जबकि इटली में 39.62 लाख टेस्ट हुए हैं और वहां पर 2.33 लाख लोग पॉजिटिव पाए गए हैं।

अन्य समाचार