उच्च स्तरीय जांच टीमों द्वारा गहराई से जांच की जायेगीः रंधावा सहकारी बैंक के एम डी द्वारा शुरूआती जांच में आया मामला सामने
उच्च स्तरीय जांच टीमों द्वारा गहराई से जांच की जायेगीः रंधावा
सहकारी बैंक के एम डी द्वारा शुरूआती जांच में आया मामला सामने
चंडीगढ़, 2 जूनः
तरसिक्का सहकारी बैंक और इसके अधीन 5 सहकारी सोसायटियों में हुए घपले का मामला सामने आने के बाद सहकारिता मंत्री स. सुखजिन्दर सिंह रंधावा ने इसकी उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सहकारिता विभाग की उच्च स्तरीय टीमें इस मामले की गहराई से जांच करेंगी जिसमें बाहरी सोसायटियों के सीनियर आॅडिटर अफसर और अन्य अधिकारी शामिल होंगे।
सहकारिता मंत्री स. रंधावा ने कहा कि शुरूआती जांच में सामने आए मामले के बाद उच्च स्तरीय जांच करवाने का फैसला किया गया है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की गहराई से जांच की जायेगी और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा।