रोहतास। अनलॉक एक की घोषणा होते ही स्थानीय गिरीश नारायण मिश्र महाविद्यालय में 33 फीसद कर्मियों के साथ कार्य शुरू हो गया। कोरोना महामारी के चलते लॉकडाउन के कारण 25 मार्च से बंद महाविद्यालय में मंगलवार को 33 फीसद कर्मियों ने काम करना शुरू कर दिया। महाविद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव मंजीव मिश्र ने बताया कि सरकार के दिशा निर्देश के आलोक में शारीरिक दूरी का ख्याल रख मास्क लगाकर महाविद्यालय के जरूरी कार्यों का कर्मियों द्वारा निपटारा किया जा रहा है। बताया कि स्नातक तृतीय खंड व 12वीं में नामांकन के साथ-साथ अन्य कार्यों को गति प्रदान की जा रही है। सचिव ने कहा कि कर्मियों को सरकार के नियमों का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई है। हालांकि छात्रों की पढ़ाई अभी शुरू नहीं हो सकी है। मौके पर प्राचार्य रामएकबाल तिवारी, लेखापाल रोहन गुप्ता, प्रधान लिपिक जगदीश सिंह, लालजी सिंह, संजीत पांडेय समेत अन्य मौजूद थे।
1828 प्रवासियों में से 11 सौ को भेजा गया घर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस