सरकारी आदेश के बावजूद पंचायतों में नहीं हुआ मास्क व साबुन का वितरण

मधेपुरा। प्रखंड क्षेत्र के हर परिवार को कोरोना से बचाव को लेकर मास्क व साबुन दिए जाने की घोषणा के एक माह गुजर जाने के बाद भी अब तक लोगों को मास्क व साबुन उपलब्ध नहीं हो सका है। सरकारी घोषणा के अनुसार कोरोना से बचाव को लेकर हर परिवार को चार मास्क व साबुन दिए जाने हैं। जिले में कुल तीन लाख 84 हजार परिवार को मास्क व साबुन घोषणा अनुसार दिए जाने है। जो अब तक लोगों को मुहैया नहीं कराया जा सका है। जबकि सरकारी स्तर पर प्रखंड के सभी 9 पंचायतों को 9 लाख दस हजार की दर से राशि उपलब्ध करा दी गई है। इसी राशि से पंचायत में सैनिटाइज एवं मास्क व साबुन वितरण कराने का आदेश है। इसके बावजूद वितरण कार्य नहीं कराया जा सका है। हालांकि कुछ पंचायतों में थोड़ा बहुत सिर्फ मास्क का वितरण किया जा रह है। इस बात को लेकर पंचायत के लोगों में भारी आक्रोश है। कई पंचायत के जनप्रतिनिधि लोगों को गुमराह करने के लिए मास्क की अनुपलब्धता का रोना रो रहे हैं। जबकि विभाग ने पंचायत को स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि जीविका के दीदियों से ही मास्क की खरीददारी की जाए। इसके बावजूद कई पंचायत के मुखिया अब तक जीविका कार्यकर्ताओं को मास्क बनाने का ऑर्डर भी नहीं दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि पंचायत के मुखिया लोगों को मिलने वाली मास्क व साबुन की राशि को डकारने की प्रयास में है। अब तक किसी पंचायतों में मुखिया द्वारा सैनिटाइज भी नहीं कराया गया है।


कोट सरकारी निर्देश के अनुसार पंचम वित्त आयोग की राशि से हर परिवार को मास्क व साबुन दिया जाना है। जिसे लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं। जल्द वितरण कराया जाएगा। -राघवेंद्र शर्मा, बीडीओ घैलाढ़, मधेपुरा
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार