बक्सर: बाल कल्याण समिति के सदस्यों ने सोमवार को बाल गृह का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद सदस्यों ने बालगृह में रह रहे 14 नि:शक्त (स्पेशल) बच्चों को पटना स्थित अपना घर में भेजने का निर्देश दिया। ताकि इन बच्चों को बेहतर सुविधा व इलाज मिल सके।
समिति के सदस्य डॉ. शशांक शेखर, नवीन कुमार व योगिता सिंह ने बताया कि, ये बच्चे पिछले एक साल से अधिक समय से बालगृह में रह रहे हैं। लेकिन, यहां पर इन बच्चों को बेहतर सुविधा नहीं मिल पा रही हैं। जिससे इन सभी का शरीरिक व मानसिक विकास नहीं हो पा रहा है। निरीक्षण के बाद सदस्यों ने बताया कि यहां रह रहे बच्चे किसी न किसी कारण अपने परिवार से बिछड़े हुए हैं। इन लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहली प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि, 17 मई से भोजन की नई मेन्यू के तहत पौष्टिक की आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इस अवसर पर चेयरमैन शशिकांत पासवान सहित अन्य मौजूद थे।
मुंबई से आया प्रवासी निकला कोरोना पॉजिटिव, अब एक्टिव मामले 23 यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस