1. तांबे के बर्तन में पानी पीने से शरीर की अशुद्धियां दूर होती हैं. 2. ये हमारे ख़ून को भी साफ़ रखता है. 3. हार्ट या किडनी के मरीजों को तांबे के बर्तन में पानी पीने से काफ़ी फ़ायदा मिलता है. 4. इससे शरीर में कॉपर की कमी भी पूरी होती है.
5. त्वचा संबधी समस्याओं से राहत मिलती है. 6. तांबे में एंटी-इन्फ्लेमेटरी पाए जाते हैं, जिस वजह से ऐंठन, सूजन या दर्द की समस्या नहीं होती. 7. तांबे के बर्तन में पानी पीने से थॉयराइड मरीज़ों को भी काफ़ी फ़ायदा पहुंचता है.
8. तांबे के बर्तन में पानी पीने का सबसे बड़ा फ़ायदा है कि इससे स्किन ग्लोइंग और जंवा दिखती है. 9. ये एनीमिया से निपटने में भी काफ़ी कारगर है.