इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस का कहर कम भी नहीं हुआ है उसे पहले ही एक और वायरस ने दुनिया में दस्तक दे दी है। भुखमरी, टिड्डी प्लेग, खसरा और कोरोना का सामना कर रहे अफ्रीका में अब इबोला वायरस ने दस्तक दे दी है। डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो में इस खतरनाक वायरस के नए मामले सामने आए हैं।
कांगो के स्वास्थ्य मंत्री इटेनी लोंगोंडो ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी शहर म्बानडाका में इस वायरस के कारण पांच लोगों की मौत हो चुकी है।
इबोला प्रभावित क्षेत्र के लिए डॉक्टर और दवाइयां भेजी गई है। यहां इबोला के नए मामले आना चिंता का कारण बन गया है। यह देश इबोला के अलावा खसरा और कोरोना बीमारी का भी सामना कर रहा है।
गौरतलब है कि अफ्रीका में कोरोना वायरस जमकर कहर बरपा रहा है। यहां पर कोरोना वायरस के डेढ़ लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। जबकि लगभग 6000 लोगों की ये वायरस जान ले चुका है।