कोरोना योद्धाओं के अल्पाहार का नहीं हुआ भुगतान

बक्सर : कोरोना महामारी में हर कोई योद्धा है। सब अपनी जिम्मेदारी समुचित ढंग से निभा रहे हैं। कोरोना के खिलाफ चल रही लड़ाई के बीच अधिकारी और कर्मचारी मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं। जिले भर में लॉकडाउन है, कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं। मुसीबत की इस घड़ी में अपनी जान की परवाह किए बगैर अधिकारीगण के साथ ही नियोजित शिक्षक अपनी ड्यूटी पर डटे हैं, जो हमारे लिए योद्धा बने हुए हैं। वित्त विभाग बिहार के ज्ञापांक 2218/वि. पटना के आलोक में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर पहले कोरोना वायरस से बचाव तथा क्वारंटाइन सेंटरो पर दंडाधिकारी और अन्य दायित्वों का निर्वहन करनेवाले अधिकारियों-कर्मचारियों को लॉकडाउन अवधि में देर रात या फिर अवकाश के दिन भी कर्तव्य पर उपस्थित अधिकारियों-कर्मचारियों को अल्पाहार और भोजन मद की क्रमश: 150 और 250 रुपये नकद भुगतान किया जाएगा। लेकिन, अभी तक इस जिले में कार्य कर रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के भुगतान के संबंध में जिला प्रशासन द्वारा कोई सुध नहीं ली गई। जिसको लेकर देर रात तक ड्यूटी बजाने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों में खलबली हैं। हड़ताल के बाद कोविड-19 में लगे बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के चौगाईं प्रखंडध्यक्ष विजय प्रताप यादव ने इस गंभीर समस्या की ओर शासन का ध्यान आकृष्ट कराया है। ताकि, दिन-रात मेहनत करनेवाले अधिकारियों और कर्मियों को राहत मिल सके।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार