लखनऊ. कोविड 19 नोवेल कोरोना वायरस की रोकथम के लिए पूरे भारत मे लागू किए गए 68 दिनो के लाक डाउन के बाद सोमवार से पूरे भारत मे अनलाक वन की शुरूआत हो गई . अनलाक वन के पहले दिन पूरे भारत मे अधिक्तर लोगो के कारोबार नियम के तहत शुरू हो गए लेकिन 68 दिनो के बाद शुरू हुए अनलाक वन के पहले ही दिन पूरे देश मे कोरोना वायरस के 8 हज़ार 392 नए मरीज़ मिलने से सरकार की चिन्ता बढ़ना लाज़मी है . 24 घण्टो के दौरान पूरे भारत में कोरोना वायरस से ग्रसित 230 लोगो की मौत के बाद मरने वालो लोगो का आंकड़ा बढ़ कर अब 5 हज़ार 394 हो गया है. मौजूदा समय मे भारत मे कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या 1 लाख 90 हज़ार 535 हो गई है इन मरीज़ो मे से अब तक 91 हज़ार 819 मरीज़ ठीक हो चुके है पूरे भारत मे अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीज़ो की संख्या 98 हज़ार 716 है. 68 दिनो के लाक डाउन के बावजद महाराष्ट्र अभी भी कोरोना वायरस के मामले मे लगातार पहले नम्बर पर है यहंा कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या अब बढ़ कर 67 हज़ार 655 हो गई है महाराष्ट्र मे 2 हज़ार 286 लोगो की कोरोना वायरस से अब तक मौत हो चुकी है 29 हज़ार 329 मरीज़ अब तक ठीक हुए है . कोरोना वायरस के मामले मे लगातार सांतवें नम्बर पर चल रहे उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान लखनऊ मे 9 मरीज़ो को मिला कर कोरोना वायरस के 378 नए मरीज़ सामने आने के बाद यहा मरीज़ो की संख्या बढ़ कर 7 हज़ार 823 हो गई है . उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान 12 लोगो की मौत के बाद मरने वाले लोगो की संख्या बढ़ कर अब 213 हो गई है जबकि उत्तर प्रदेश मे पिछले 24 घण्टो के दौरान ठीक हुए 187 मरीज़ो को मिला कर कोरोना से वायरस से ठीक होने वाले मरीज़ो की संख्या अब 4 हज़ार 709 हो गई है. उत्तर प्रदेश मे अब एक्टिव कोरोना वायरस के मरीज़ो की संख्या 2 हज़ार 981 है. भारत मे 30 जनवरी कोे कोरोना वायरस का पहला मरीज मिला था 30 जनवरी के बाद देश मे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का दौरान हुआ अमेरिकी राष्ट्रपति के दौरे के बाद भारत ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए रणनिति बनाना शुरू की और 22 मार्च को पूरे देश मे किए गए जनता क्र्फयू के सफल प्रयोग के बाद 25 मार्च से पूरे देश मे 21 दिनो का लाक डाउन लागू कर दिया गया लेकिन 21 दिनो के लाक डाउन के बावजूद जब कोरोना वायरस के मामले नही थमे तो लाक डाउन को तीन बार बढ़ाया गया और देश की जनता लगातार 68 दिनो तक लाक डाउन मे रही हालाकि पूरे देश मे 40 दिनो तक तो लाक डाउन मे सख्ती देखी गई लेकिन 41वें दिन से सरकार ने जनता की परेशानियो को ध्यान मे रखते हुए रियायते देनी शुरू की और 68 दिन का लाक डाउन 31 मई को समाप्त होने के बाद 1 जून से अनलाक वन की शुरूआत करते हुए दुकाने कारखाने नियम कायदे कानून के तहत खोले जाने की इजाज़त देते हुए जनता को को पूरी तरह से राहत दे दी गई. भले ही 68 दिनो तक जनता ने लाक डाउन का पालन कर कोरोना वायरस को हराने की कोशिशे की लेकिन 68 दिनो के बाद आज 8 हज़ार से ज़्यादा नए मामले सामने आने से सरकार की चिन्ता बढ़ना स्वाभाविक है. लाक डाउन के बाद अनलाक वन मे जनता को ही अपना बचाव पूरी सावधानी के साथ करते हुए अपना व्यापार करना होगा ताकि देश की जनता आर्थिक संकट से उबरते हुए कोरोना वायरस से भी बची रहे. े