मधेपुरा। भतनी बाजार स्थित कपड़ा दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने लाखों रुपये का सामान चुरा लिया। जानकारी के अनुसार रविवार की रात भतनी ओपी से सौ मीटर की दूरी पर स्थित श्याम सुन्दर सिंह के मां वस्त्रालय का ताला तोड़कर करीब 10 लाख रुपये मूल्य के कपड़ा चोरी कर लिया। वहीं चोरी की घटना का पता न चल सके इसके लिए दूसरा ताला मार दिया। सोमवार को दुकान में दूसरा ताला देखकर गड़बड़ी के अंदेशा को लेकर दुकान के संचालक ने पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं पुलिस पदाधिकारी समक्ष ताला तोड़ा गया। दुकान और गोदाम से करीब दस लाख रुपये का सामन गायब पाया गया। पीड़ित दुकानदार द्वारा अज्ञात के विरूद्ध कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष परशुराम दास ने बताया कि आवेदन पर कार्रवाई की जाएगी।
क्वारंटाइन सेंटर पर किया हंगामा यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस