भाजपा समर्थित टीम मोदी सपोर्टर जैसलमेर दलगत राजनीति से ऊपर उठकर कर रही हैं कोरोना वॉरियर्स का सम्मान टीम मोदी सपोर्टर के बैनर तले जैसलमेर नगर परिषद की पूर्व सभापति श्रीमती कविता कैलाश खत्री के संरक्षण में कोरोना वॉरियर्स के लिए सम्मान पत्र भेंट करने का अभियान निरंतर जारी..
ससम्मान सम्मान पत्र भेंट करने के चलते खत्री समाज के चेहरो पर खासी खुशी देखी गई टीम मोदी सपोर्टर के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता पार्षद ओम खत्री मगन सेन भगवान दास भाटी वरिष्ठ नेत्री समता व्यास मनोरमा वैष्णव चन्दा देवी पूर्व पार्षद मीना भाटी पूर्व पार्षद ईश्वरी भाटिया मीनाक्षी शर्मा समाज सेविका सरोज पालीवाल सत्यजीत खत्री कैलाश खत्री तरुण शर्मा सिद्धार्थ शर्मा प्रेम सिंह सोढा नवल सेवक शेरू आदित्य गोपा उपस्थित रहे
सम्मानित किए जाने का क्रम शनिवार को भी जारी रहा टीम के सदस्यों ने शनिवार को खत्री समाज के अध्यक्ष दिनेश सीताराम किरी के साथ लक्ष्मी नारायण खत्री पुरुषोत्तम दास लीलाधर रमेश खत्री के एवँ अन्य सदस्यों को सम्मानित करते हुए सम्मान करने का गौरव प्राप्त किया