बक्सर : केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा जारी लॉकडाउन-5 की नयी गाइडलाइन को बिहार में लागू करने के संबंध में बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार ने रविवार को सूबे के सभी जिलों के जिला पदाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिग से बात की। बताया जा रहा है कि, बक्सर सहित सूबे के अन्य जिलों से मिले फीडबैक के आधार पर सरकार बड़ा फैसला लेगी। बताया जा रहा है कि, बिहार में लॉकडाउन 5 की केंद्रीय गाइडलाइन को लागू किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि, केंद्रीय गृह मंत्रालय की नई गाइडलाइन के अनुसार लॉकडाउन-5 सोमवार एक जून से 30 जून तक लागू रहेगा। इस दौरान कंटेनमेंट व रेड जोन में सख्ती जारी रहेगी, लेकिन इनके बाहर चरणबद्ध तरीके से छूट दी जाएगी। तकरीबन 3 घंटे तक चले इस वीडियो कॉन्फ्रेंस में विभिन्न मुद्दों पर बातचीत हुई जिसमें कंटेनमेंट जोन रेड जोन में दी जाने वाली छूट के स्वरूप पर भी चर्चा की गई। माना जा रहा है कि देर रात इस पर कोई फैसला आएगा, जिसके बाद जिले के साथ ही पूरे प्रदेश में लॉक डाउन में छूट स्वरूप स्पष्ट हो जाएगा। हालांकि, जिस प्रकार प्रवासी श्रमिकों के आने का सिलसिला राज्य में जारी है माना जा रहा है कि, लॉक डाउन-4 को ही अभी और आगे बढ़ाया जा सकता है।
पुलिस की पिटाई से नया भोजपुर में भड़का आक्रोश यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस