बक्सर : कोरोना संक्रमण के लॉकडाउन काल में डुमरांव नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 2, 4 एवं 5 के राशन कार्डधारकों के बीच अब तक मई माह के राशन का वितरण नहीं हो सका है। जिससे कार्डधारकों के बीच आक्रोश व्याप्त है।
राशन पाने को लेकर संबंधित वार्ड के लाभुक एक सप्ताह से आपूर्ति विभाग के कार्यालय का चक्कर लगा रहे हैं। इस संबंध में संबधित वार्ड के जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं का कहना है कि पॉश मशीन पर राशन लोड नहीं होने के चलते राशन वितरण बाधित है। उधर, प्रखंड की प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा गत माह के बचत राशन का अपलोड कर पाने में हुई चूक के कारण पॉश मशीन पर मई माह का राशन अपलोड नहीं हो सका है। इस मामले के समाधान को लेकर अनुमंडलाधिकारी के माध्यम से जिला आपूर्ति पदाधिकारी को अवगत कराया जा चुका है। जल्द ही तीनों वार्डो के राशन कार्ड धारकों को राशन उपलब्ध करा दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस