कोरोना से भी बड़ी तबाही लाएगा ये वायरस! अमेरिकी वैज्ञानिक ने किया बड़ा दावा

इंटरनेट डेस्क। कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के बीच ही अब अमेरिका के एक वैज्ञानिक ने डराने वाला दावा किया है। अमेरिका के वैज्ञानिक डॉ माइकल ग्रेगर ने चेताया अब खाने के लिए हमारी जानवरों पर निर्भरता कोरोना से बड़ी आफत का कारण बन सकती है।


अमेरिकी वैज्ञानिक डॉ ग्रेगर इस संबंध में कहा कि चिकन फार्मों से ऐसे वायरस निकल सकते हैं जो आधी दुनिया को समाप्त कर सकते हैं। अमेरिकी वैज्ञानिक का मामना है कि चिकन फार्मों से निकलने वाला वायरस कोरोना से कहीं ज्यादा बड़ा और तबाही मचाने वाला होगा।

शाकाहार पर जोर देने वाले डॉ ग्रेगर मानना है कि चिकन पर चूंकि विश्व की बड़ी जनसंख्या निर्भर है, ऐसे में इससे फैलने वाली महामारी की व्यापकता और भयावहता दोनों ही कहीं ज्यादा होगी। इससे तो विश्व की आधी से अधिक जनसंख्या ही खत्म हो जाएगी।
गौरलतब है कि कोरोना वायरस का संक्रमण अभी तक पूरी दुनिया में 61 लाख से अधिक लोगों को चपेट में ले चुका है। जबकि इस वायरस से तीन लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है।

अन्य समाचार