ये व्यायाम घर में बिना किसी उपकरण की सहायता से कर रहे फिट

कंप्यूटर पर कार्य करने या डेस्क नौकरी के दौरान लोगों को कंधे में दर्द की समस्या हो जाती है. इसका कारण है कि कंधे की हड्डी अपनी ठीक स्थिति की स्थान आगे की ओर चली जाती है.

ऐसे में महत्वपूर्ण है कि हड्डी को ठीक स्थिति में लाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण व्यायाम किए जाएं. ये व्यायाम घर में बिना किसी उपकरण की सहायता से किए जा सकते हैं. इन्हें करने से दर्द अच्छा होता है व बॉडी पोश्चर में भी सुधार आता है.
अराउंड द वर्ल्ड- अपने शरीर के चारों ओर गोला बनाते हुए यह व्यायाम करना है. इसे करने के लिए अपने पेट के बल जमीन पर लेट जाएं, दोनों बांहें सामने की ओर खुली रहेंगी व पैर पीछे की ओर तने रहेंगे. अब अपने दोनों हाथ, पैरों, सिर व सीने को फर्श से ऊपर उठाएं. अब इस तरह अपने दोनों हाथों को इस तरह घुमाएं कि अपने सामने से पीछे की ओर एक बड़ा गोला बना रहे हो. ऐसा करते हुए कंधे की हड्डी को घुमाना है. अब हाथ को उल्टा दिशा से गोला बनाते हुए चलाएं. एक ओर से यह व्यायाम 15 बार करना है. यह व्यायाम करते समय अपने शरीर को पेट के बल ही रखें.
लाभ : इस व्यायाम में कंधे की हड्डी से लेकर हाथ की मांसपेशियों तक की एक्सरसाइज़ हो जाती है. साथ ही उदर की मांसपेशियों में खिंचाव होता है, जिससे चर्बी घटती है व फैट की चर्बी कम होता है.ड्राइविंग डॉल्फिन- इसे करने के लिए फोरआर्म प्लांक पोजिशन में आएंगे, जिसमें शरीर का वजन कोहली व पंजों पर रहेगा. दोनों कोहनियां कंधों के नीचे रहेंगी व दोनों पैर नितंब से दोनों ओर रहेंगे. अब अपने पैरों से बांह की ओर 8 से 12 इंच तक इस तरह चलें कि नितंब छत की ओर उठ जाएं. यह व्यायाम की शुरूआती पोजिशन होगी. अब अपने नितंब को नीचे लाएं व इस तरह शरीर को सीधी रेखा में संतुलित करें जैसे कि आपके गोत लगाने पर कंधे कलाई को छू जाते हैं. अब इसी को उल्टा ओर करें ताकि पूर्ववत अवस्था में पहुंच सकें. फिर इस व्यायाम को दोहराएं.
लाभ : इस व्यायाम में आपके हाथ व पैर स्थिर अवस्था में रहते हैं, जिससे कंघों को स्थिर रहने के लिए मदद मिलती है.प्लांक राइज टैप क्रंच- अपने दोनों हाथ व पैरों के बल लेट जाएं, पूरा शरीर हवा में रहेगा. दोनों पैर नितंब से ज्यादा चौड़ाई में खुले रहेंगे. अब इसी अवस्था में अपने दायें हाथ को उठाकर आगे ले जाएं. फिर वापस प्लांक में ले जाएं. अब अपने दायें हाथ को एक ओर उठाते हुए वापस प्लांक पोजिशन में जमीन पर रखें. इस क्रिया के दौरान आपको अपना शरीर एक सीधी रेखा में रखना है व अब अपने बायें हाथ को शरीर के नीचे लेकर जाएं. इसी दौरान अपने दाहिनें पैर को शरीर के मुख्य हिस्से की ओर ढकेलें व बायें हाथ से दायें पैर को छुएं. फिर प्लांक में लौटें. अब दूसरी ओर से इस व्यायाम को करें.
लाभ : कंधों की स्थिरता बढ़ाने में यह व्यायाम फायदा देता है. साथ ही शरीर के कोर एरिया की मजबूती के लिए यह बेहतरीन व्यायाम है.

अन्य समाचार