मोबाइल चोर गिरोह के चार गुर्गो को पुलिस ने शनिवार को स्थानीय गांधीनगर से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के समक्ष पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अपराधियों ने शहर में कई मोबाइल चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया।
नगर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने बताया कि गांधीनगर निवासी कुनाल पासवान ने थाने में अपने मोबाइल चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने गांधीनगर से ही चार मोबाइल चोरों को पकड़ा। गिरफ्तार नवनीत कुमार, सोना उर्फ सोनू, बिट्टू उर्फ विनीत सभी गांधीनगर एवं चंदन कुमार नीलकोठी का रहने वाला है। इन्होंने शहर के कई मोबाइल चोरी के मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है। सभी को शनिवार को जेल भेज दिया गया।
मां-बाप को प्रताड़ित करने वाला बेटा हुआ गिरफ्तार यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस