मारपीट कर बदमाशों ने छीनी नकदी और बाइक

सहरसा। बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मैदान टोला सिटानाबाद के समीप भवन निर्माण का कार्य कराकर घर लौट रहे व्यक्ति से नकद समेत मोटरसाइकिल लूट लिया गया। सिटानाबाद उत्तरी वार्ड नंबर 13 निवासी मोहम्मद फिरोज आलम ने बख्तियारपुर थाना में दिए आवेदन में कहा है कि रसना से भवन निर्माण का कार्य कराकर अपने घर आ रहे थे। मैदान टोला के निकट राइस मिल के समीप पहुंचते ही मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया। रिसीव कर बात करने लगे इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर तीन व्यक्ति सवार आया और मुझे धक्का देकर गिरा दिया। जिस दौरान मेरा मोटरसाइकिल और जेब से 23 हजार नकद लूट लिया। कहा है कि लूट में शामिल तीनों व्यक्ति में एक व्यक्ति सिटानाबाद उतरी पंचायत के वार्ड नंबर दो के वार्ड सदस्य का पुत्र है । दूसरा वार्ड नंबर एक निवासी ओम पासवान व तीसरा सरडीहा निवासी हिमांशु कुमार था। बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है।

बेहतर स्वास्थ्य के लिए तम्बाकू सेवन से करें परहेज यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार