बक्सर : सरकार भले ही कोरोना की जांच बढ़ाने की गति पर जोर दे रही है लेकिन, पिछले कई दिनों से जिले में सैंपल भेजने की गति धीमी पड़ गई है। प्रशासनिक स्तर पर मिले आंकड़ों पर गौर करें तो 19 से 28 मई के बीच जिले से केवल 89 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है। बताया जाता है कि इन 89 लोगों में 55 फॉलोअप के मामले भी शामिल हैं।
इस तरह देखा जाए तो यहां नए मामले 34 ही हैं, जिनका सैंपल इस दौरान जांच के लिए भेजा गया है। इससे यह प्रतीत हो रहा है कि क्वारंटाइन सेंटरों से रैंडमली एकत्र की जा रही सैंपल की प्रक्रिया थम सी गई है। या यूं कहें कि सैंपल भेजा ही नहीं जा रहा है। ऐसे में कोविड-19 के खिलाफ शासनिक एवं प्रशासनिक रणनीति पर सवाल खड़े हो रहे हैं। हालांकि, जिलाधिकारी अमन समीर इससे इनकार करते हैं। वह कहते हैं, ऐसा नहीं है। सैंपल लेना बंद नहीं हुआ है। पहले फॉलोअप को क्लीयर किया जा रहा है। उसको क्लीयर करने के बाद रैंडमली सैंपल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि लैब की भी क्षमता निर्धारित होती है।
चार दिन में जांच को गया महज चार लोगों का सैंपल
प्रशासनिक आंकड़ों पर नजर डालें तो 25 मई तक यहां से कुल 1687 सैंपल भेजे जाने की बात कही गई। 26 मई को यह संख्या बढ़कर 1688 हुई। वहीं, 27 मई को 1689 तथा 28 मई को 1690 पर पहुंची। अब सोचने वाली बात है कि अगर क्वारंटाइन किए गए प्रवासियों का रैंडम सैंपल लिया जाता तो चार दिनों में यह संख्या 1687 से 1690 तक नहीं पहुंचती बल्कि और ज्यादा होती।
19 मई तक 1601, 28 मई तक भेजा गया 1690 सैंपल
लिट्टी-चाय पर कोरोना लॉक तो सब्जी से छायी रही चेहरे पर लाली यह भी पढ़ें
जिले से सैंपल भेजे जाने के प्रशासनिक आंकड़ों पर गौर करें तो 19 मई तक यहां से 1601 लोगों का सैम्पल लिया गया था। 20 को यह संख्या 1632 पर पहुंची। 21 को भी उसी पर स्थिर रही। 22 मई को 3 लोगों का सैम्पल लिया गया और यह संख्या 1635 पर पहुंची। 23 को एक भी सैंपल नहीं लिया गया। 24 मई को यह संख्या बढ़कर 1672 पर पहुंची। 25 को यह संख्या 1687 पर पहुंच गई। इस तरह 26 को 1688, 27 को 1689 और 28 तक 1690 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया।
जांच को किस दिन तक कितना भेजा गया सैंपल
18 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1478
19 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1601
20 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1632
21 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1632
22 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1635
23 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1635
24 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1672
25 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1687
26 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1688
27 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1689
28 मई तक भेजे गए सैम्पल की संख्या - 1690
-------------------------
क्वारंटाइन सेंटरों से रैंडमली सैंपल लेने की प्रक्रिया बंद नहीं हुई है। दरअसल, अभी फॉलोअप को क्लीयर किया जा रहा है। फॉलोअप क्लीयर होने के बाद रैंडमली सैंपल भी भेजा जाएगा। लैब की भी क्षमता निर्धारित होती है।
अमन समीर, जिलाधिकारी, बक्सर।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस