मधेपुरा। जिले की पहली कोरोना पॉजिटिव निकली महिला की शुक्रवार को मौत हो गई। महिला लीवर कैंसर से पीड़ित थी। मौत का कारण भी कैंसर ही बताया जा रहा है। शुक्रवार को बिहारीगंज के मोहनपुर रहटा गांव स्थित घर पर इनकी मौत हो गई।
कैंसर के इलाज के लिए ही पटना आइजीआइएमएस गई थी। जहां पर कोरोना का संक्रमण हो गया था। यद्यपि पटना में ही एनएमसीएच में इलाज के बाद कोरोना मुक्त हो गई थी। दो रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आने के बाद उसे हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था। 23 अप्रैल को यह आइजीआइएमएस गई थी। जहां पर कोरोना जांच की गई थी। 24 को इसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसके बाद एनएमसीएच में भर्ती कर इलाज कराया गया था। एक और दो अप्रैल को पुन: कराई गई जांच में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद तीन मई को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया था।
लोजद नेता सह पूर्व सरपंच की गोली मारकर हत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस