बक्सर : कोरोना काल में भी शराब तस्करों का मनोबल कम होने का नाम नहीं ले रहा हालांकि, पुलिस भी ऐसे लोगों को बख्शने के मूड में नहीं है। ऐसे ही एक मामले में नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मल्लाह टोली में छापेमारी कर बड़े ही नाटकीय ढंग से 157 बोतल बीयर के साथ ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, फिलहाल पुलिस तस्कर को गिरफ्तार कर उसका नेटवर्क खंगाल रही है।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार तस्कर मल्लाह टोली का रहने वाला संतोष मल्लाह है। नगर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि वह शराब का कारोबार कर रहा है। सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने शुक्रवार को मल्लाह टोली कराने वाले संतोष कुमार के घर छापामारी की, जहां पुलिस को उसके घर से 157 बोतल बीयर शराब बरामद हुई। साथ ही तस्कर संतोष मल्लाह को गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य तस्करों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
जो नहीं जाना चाहें, उनके लिए यहीं रोजगार की व्यवस्था हो- सीएम यह भी पढ़ें
ग्राहक के वेश में पहुंची पुलिस को चकमा खा गया तस्कर
पुलिस को जैसे ही शराब कारोबार की सूचना मिली कारोबारी को रंगे हाथ दबोचने की योजना बनाई गई। जिसके बाद नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार के निर्देश पर पुलिसकर्मी ग्राहक के भेष में तस्कर के घर पहुंचे। पुलिस ने तस्कर से शराब की डिमांड की जिस पर उसमें बीयर होने की बात कही। पुलिस ने बीयर के साथ अवैध कारोबारी को रंगे हाथ धर दबोचा। उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शराब को जब्त करते हुए तस्कर को गिरफ्तार कर थाने पहुंचाया जहां से उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेज दिया गया। नगर थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई है। बहुत जल्द अन्य तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस