जो नहीं जाना चाहें, उनके लिए यहीं रोजगार की व्यवस्था हो- सीएम

बक्सर : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार से जो लोग दूसरे प्रदेशों में काम करते थे, वहां मुसीबत के समय कंपनियों ने उनका ध्यान नहीं रखा और वे लोग बहुत परेशानी में यहां आए हैं, प्रवासियों को अपने प्रदेश में कोई कष्ट न हो, इसका ध्यान रखना है। उन्होंने कहा कि आगे जो परदेश नहीं जाना चाहें, उनके लिए यहीं रोजगार की व्यवस्था हो, उनके रोजगार सृजन के लिए विकास आयुक्त की अध्यक्षता में एक टास्क फोर्स का भी गठन किया गया है। मुख्यमंत्री शुक्रवार को बक्सर के जिलाधिकारी अमन समीर समेत प्रदेश के सभी डीएम से मुखातिब थे।


इस दौरान उन्होंने जिले में छूट के दौरान हो रही व्यावसायिक गतिविधियों के बारे में जानकारी ली और कहा कि दुकानों में फिजीकल डिस्टेंस का पालन हो, इस पर सख्ती से निगरानी हो। अभी कोरोना की रोकथाम का यही सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि बिहार के अधिकांश लोग अब वापस आ चुके हैं और जो बचे हैं, उन्हें भी अगले कुछ दिनों में ले आया जाएगा। डीएम से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने जिले में आइसोलेशन केंद्र बढ़ाने को कहा। इसके लिए बिना उपयोग वाले सरकारी भवन का इस्तेमाल करने के उन्होंने निर्देश दिए। साथ ही फसलों पर टिड्डी दल का हमला रोकने के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने को कहा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार