कट्टा व कारतूस के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार

मधेपुरा। थाना क्षेत्र के अखाड़ा चौक से औराय जाने वाले मार्ग में पुलिस ने दो कट्टा व छह कारतूस के साथ तीन बाइक सवार बदमाशों को गिरफ्तार किया। घटना बुधवार के रात की है। वहीं एक बदमाश पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाशों निशानदेही पर एक अन्य बदमाश को औराय गोठ बस्ती से गिरफ्तार किया गया।

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अखाड़ा चौक से औराय जाने वाले मार्ग बदमाशों के जमा होने की गुप्त सूचना पाकर थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास के नेतृत्व में एसआइ रमेश रजक, एएसआइ केडी यादव, एएसआइ प्रभाकर प्रसाद राय सहित कमांडो जवान एवं सशस्त्र बलों ने आनन-फानन में वहां पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर दी। इस दौरान पुलिस ने दो कट्टा एवं छह कारतूस के साथ तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। थानाध्यक्ष दीपक चंद्र दास ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। सभी बदमाशों का आपराधिक रिकार्ड भी खंगाला जा रहा है।
क्षेत्र में पहुंचे सात हजार में 36 सौ मजदूर ही हैं पंजीकृत यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार