क्षेत्र में पहुंचे सात हजार में 36 सौ मजदूर ही हैं पंजीकृत

मधेपुरा। कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर सरकार लगातार लॉकडाउन को आगे बढ़ा रही है। 17 मई से पूरे देश में लॉकडाउन 4.0 लागू है। लेकिन लॉकडाउन के दौरान अन्य प्रदेशों से प्रवासी मजदूरों के आने का सिलसिला जारी है। सरकार के द्वारा रेड जोन के अलावा अन्य जगहों से आने वाले मजदूरों को होम क्वारंटाइन का निर्देश दिया गया है। लेकिन रेड जोन के इलाके से भी प्रवासी मजदूर चोरी-छिपे घर पहुंच रहे हैं। अब तक क्षेत्र में 7000 से अधिक मजदूर पहुंचे हैं। परंतु महज 36 सौ मजदूरों ने ही पंजीकरण कराया है। मजदूरों चोरी छिपे घर पहुंचने के कारण प्रखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा काफी बढ़ गया है।बताते चलें कि गांव में बनाया गया निगरानी समिति के लापरवाही के कारण होम क्वारंटाइन किए गए मजदूर भी गांव में बेधड़क धूम रहे हैं। रेड जोन के इलाके से आने वाले प्रवासी मजदूरों की सूचना टोला सेवकों को प्रखंड कार्यालय को देना हैं। परंतु आने वाले प्रवासी मजदूरों की सूचना प्रखंड कार्यालय में नहीं पहुंचाया जा रहा है। प्रवासी मजदूरों की सूचना देने के लिए तैनात किए गए टोला सेवक मोबाइन के सहारे क्षेत्र में मॉनीटरिग कर खानापूर्ति कर रहे हैं।


Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस

अन्य समाचार