मधेपुरा। जीविका की ओर महिलाओं को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। महिलाओं को कौशल प्रशिक्षण देकर अपने घर में रोजगार उपलब्ध कराना जीविका का मुख्य उद्देश्य है। ये बातें जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अनोज पोद्दार ने राजलक्ष्मी जीविका महिला मास्क उत्पादन सह विपणन केंद्र गम्हरिया का शुभारंभ करते हुए कही। मौके पर जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि मास्क बनाने के कार्य में जुटी जीविका दीदी तेजी से कार्य कर दिए गए लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने मास्क निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। वित प्रबन्धक रजनीश कुमार ने मास्क निर्माण से प्राप्त होने वाले आय के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रखंड परियोजना प्रबंधक मुकुंद कुमार सिंह ने कहा कि गम्हरिया में 5600 मास्क निर्माण किया जा चुका है और तथा 16 हजार के आसपास अभी और आर्डर प्राप्त हुआ है। जिन्हें अगले एक सप्ताह में पूरा किया जाना। मास्क के कीमत 15 रुपये प्रति मास्क रखा गया है। क्षेत्रीय समन्वयक विनय प्रकाश के द्वारा उत्पादन केंद्र के बारे विस्तार से जानकारी दी। मौके पर सतीश कुमार, सुशील कुमार, मिथिलेश कुमार, अमरेश कुमार,रंजन कुमारी,और अमन कुमार सहित कई मौजूद थे।
जिले में एक साथ मिले नौ कोरोना पॉजिटिव यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस