स्थानीय सदर अस्पताल में बुधवार को इलाज के दौरान एक प्रवासी की मौत हो गई। मृतक सीतामढ़ी जिला के सुरसंडा (बिहटा) थाना के हनुमाननगर के निवासी 45 वर्षीय रामसेवक ठाकुर बताया जात है, जो गुजरात के सूरत से गया के लिए खुली श्रमिक स्पेशल से चला था।
जीआरपी थानाध्यक्ष लल्लु सिंह ने बताया कि रास्ते में तबियत खराब होने के बाद ट्रेन में सवार प्रवासियों द्वारा चेन पुलिस कर स्टेशन पर उतारा गया। ट्रेन से उतरे एक सौ से अधिक मजदूरों का रेलवे व जिला प्रशासन द्वारा सभी का थर्मल स्क्रीनिग के लिए स्टेशन पर प्रबंध किया गया। थर्मल स्क्रीनिग के दौरान रामसेवक बेहोश होकर गिर पड़ा। जिसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मजदूर की मौत के स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना जांच के लिए उसका सैंपल भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने तक शव को सदर अस्पताल के शवदाह गृह में रखा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही शव उसके गांव भेजा जाएगा। कुछ श्रमिकों की माने तो ट्रेन के अधिक बिलंब होने के कारण रास्ते में ही भोजन-पानी समाप्त हो गया। भोजन पानी नहीं मिलने के कारण रामसेवक की तबियत खराब होने लगी। रामसेवक ऐसे दूसरे प्रवासी हैं जिनकी यात्रा के दौरान यहां मौत हुई है। इसके पहले औरंगाबाद जिले की रहने वाली एक महिला की भी मौत स्पेशल ट्रेन से उतरने के बाद रेलवे स्टेशन पर हो गई थी।
दरिहट क्वारंटाइन सेंटर में प्रवासी की हुई मौत, कैंसर से था पीड़ित यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस