गोपालगंज : हथुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा गांव में इस गांव के निवासी मुन्ना तिवारी की गोली मार कर हत्या करने के मामले में मृतक के भाई के बयान पर तीन नामजद तथा एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
मंगलवार को रेपुरा गांव निवासी मुन्ना तिवारी अपने घर के पास आम के एक पेड़ के नीचे आराम कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार होकर पहुंचे तीन अपराधियों ने उन्हें गोली से भून दिया। गोली लगने से घायल युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने घायल मुन्ना तिवारी को मृत घोषित कर दिया। इस हत्याकांड में मृतक के भाई अखिलेश तिवारी के बयान पर हथुआ थाना क्षेत्र के तुलसिया गांव निवासी मन्नु तिवारी, प्रमेंद्र यादव व मुन्ना यादव तथा एक अज्ञात अपराधी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपितों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी अभियान चला रही है।
मोबाइल से बात के दौरान पत्नी से हुआ विवाद, नाराज युवक ने की आत्महत्या यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस