मधेपुरा। जिले में मंगलवार को एक और कोरोना पॉजिटिव मिला। जिले के आलमनगर प्रखंड क्षेत्र के एक व्यक्ति के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मंगलवार को कोरोना पॉजिटिव की सूची में यह शामिल है। यद्यपि जिला प्रशासन को अब तक इसकी कोई जानकारी नहीं है। माना जा रहा है कि किसी अन्य जिले में जांच के दौरान ही इस व्यक्ति की रिपोर्ट आई है। संक्रमित व्यक्ति की उम्र 29 वर्ष है। इस रिपोर्ट के बाद अब जिले में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 43 हो गई है। इसमें से नौ इलाज बाद कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इस प्रकार जिले में अभी कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव केस की संख्या 34 है।
चौसा-फुलौत मुख्य मार्ग पर बदमाशों का है आतंक यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस