स्किन के लिए चावल का पानी काफी लाभदायक होता है। इसमें अमीनो एसिड के साथ कई सारे विटामिन और मिनरल होते हैं जो स्किन के लिए बहुत अच्छा है। आप चावल के पानी के आइसक्यूब्स बना सकती हैं। जिसे आप अपनी स्किन पर रोज इस्तेमाल कर सकती हैं। इसे बनाना बहुत ही आसान है। तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं चावल के पानी के आइसक्यूब्स...
कैसे बनाएं
- सबसे पहले राइस वाटर निकालें।
- इसके लिए 2 चम्मच पका हुआ चावल लें।
- उसमें थोड़ा सा गुलाब जल डालकर पीस लें और स्मूथ पेस्ट बना लें।
- इसके बाद इसमें 4 चम्मच दूध, 4 चम्मच गुलाब जल और चावल का पेस्ट डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब इसे आइसक्यूब ट्रे में डालें और जमा दें।
- इसे रोज़ अपने चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये ध्यान रखें कि इसे लगाने के बाद 15 मिनट तक चेहरा सूखने दें उसके बाद ठंडे पानी से धो लें। इसे बनाने के बाद 5-6 दिन तक फ्रिज में रखा जा सकता है।