Coronavirus: रिसर्च में हुआ खुलासा , सतह पर मौजूद वायरस से नहीं फैलता इंफेक्शन

Coronavirus: कोरोना वायरस के खतरे से पूरा देश जूझ रहा है(Coronavirus Outbreak)। इस खतरनाक वायरस ने लाखों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है(Coronavirus Case)। महीनों पहले शुरू हुआ यह खतरनाक वायरस थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। वहीं लोग भी इसके कारण काफी डरे हुए हैं। इससे बचने के लिए लोग अपने स्तर पर हर मुमकिन कोशिश कर रहा है(Coronavirus Precautions)। वहीं लोग सामान और फर्श जैसी जगहों पर सैनिटाइज (Sanitize)करते हुए नजर आ रहे हैं। इसी बीच रिसर्चर्स(Researchers) ने दावा किया है कि सतह पर मौजूद वायरस इतनी तेजी से नहीं फैलता है, जितना माना जा रहा है।

सतह पर पर्याप्त मात्रा में कोरोना होना जरूरी है
सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन की प्रवक्ता क्रिस्टीन नॉरल्युंड का कहना है कि यह वायरस कोरोना पीड़ित (Corona Patients)के संपर्क में आने से सबसे तेजी से फैलता है। वर्जीनिया टेक यूनिवर्सिटी में एयरोसॉल साइंटिस्ट डॉ. लिंसे ने बताया कि इंफेक्शन के लिए के लिए सबसे पहले सतह पर पर्याप्त मात्रा में कोरोना होना जरूरी है। इसके बाद उस सतह को किसी दूसरे शख्स के टच करने तक वहां वायरस का जिंदा रहना ज्यादा जरूरी है।'
इंसान स्ट्रेस और डिप्रेशन के लक्षणों को काफी हद तक घटा सकता है : रिसर्च
आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें
अगर इंसान उस जगह को छू भी लेता है जहां पर्याप्त मात्रा में वायरस है, तो उसका इंफेक्शन(Infection)फैलने का डर तब तक नहीं रहता है। जब तक वो शख्स अपने आंख, नाक और मुंह को छू नहीं लेता है। इसलिए बाहर आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हो पाया है कि इसके इंफेक्शन को फैलने के लिए कितनी संख्या में वायरस की जरूरत होती है।

अन्य समाचार