बक्सर : अंचल के दुल्लहपुर गांव में सोमवार को हुई अगलगी की घटना में चार लोगों का फुसनुमा घर पूरी तरह राख के ढेर में तब्दील हो गया। वहीं, पांच बकरियों की भी जलने से मौत हो गई। इस घटना में तकरीबन 90 हजार रुपये से अधिक की संपत्ति जलने का अनुमान लगाया जा रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक हरेन्द्र पासवान के घर में खाना बन रहा था। इसी दौरान चूल्हे से निकली आग की एक छोटी सी चिगारी देखते ही देखते रौद्र रूप धारण कर ली। इधर, पीड़ित परिवारों के सदस्यों की चीख-पुकार सुन मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। मगर तब तक हरेन्द्र पासवान के साथ-साथ वीरेंद्र पासवान, महेंद्र पासवान, जियक पासवान का सब कुछ अग्नि की प्रचंड ज्वाला में समाहित हो गया था। इसकी जानकारी देते हुए सामाजिक कार्यकर्ता मुन्ना सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आगजनी प्रभावित परिवार के लोग भीषण गर्मी में भारी परेशानियों के दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने तत्काल पीड़ित परिवार को सरकारी राहत सहायता मुहैया कराने की मांग स्थानीय प्रशासन से की है। इस मामले में अंचलाधिकारी आमोद राज ने कहा कि अंचल राजस्व कर्मचारी से जांच प्रतिवेदन प्राप्त होते ही अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी राहत सहायता का लाभ मुहैया करा दिया जाएगा।
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस