बक्सर : जिले के विभिन्न क्वारंटाइन सेंटरों पर हेडमास्टरों को वहां का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है। ऐसे में उनकी जिम्मेवारी बनती है कि वे अपने केन्द्र पर मौजूद रहें। लेकिन, जिला शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा के निरीक्षण में कई हेडमास्टर अपने सेंटर से गायब मिले। डीईओ ने बताया कि इन सभी गैरहाजिर रहे शिक्षकों से शो-कॉज किया जाएगा। उन्हें इसके लिए चेतावनी दी जाएगी और उसके बाद भी लापरवाही सामने आई तो कार्रवाई की जाएगी।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि उन्होंने कई विद्यालय एवं क्वारंटाइन केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां हेडमास्टर एवं शिक्षकों को अनुपस्थित पाया गया। खासकर हेडमास्टर अपने स्कूल से गायब थे। डीईओ ने बताया कि वह चौसा हाईस्कूल गए तो वहां के हेडमास्टर गायब थे। वहां ताला भी बंद मिला। इसी तरह धनसोई, बुनियादी विद्यालय सरेंजा, राजकीय बुनियादी विद्यालय उनवांस तथा कैथना प्लस टू उच्च विद्यालय में हेडमास्टर गैरहाजिर थे। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटरों से गायब रह रहे हेडमास्टर एवं शिक्षकों से शो-कॉज किया जाएगा। इसके लिए उन्हें चेतावनी भी दी जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। उधर, बताया जाता है कि जिला शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से उन शिक्षकों की सूची भी तलब की है, जिन्होंने 23 मई तक योगदान नहीं दिया है। डीईओ ने यह सूची विद्यालयवार एवं प्रखंडवार मांगी है। इससे अभी तक विद्यालयों में योगदान नहीं देने वाले शिक्षकों में हड़कंप की स्थिति व्याप्त है।
चूल्हे की चिगारी ने मचाई तबाही, हजारों की संपत्ति राख यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस