सहरसा। डीएसएस जिलाध्यक्ष सह राजद नेता मनोज यादव ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए लालू प्रसाद को शीघ्र जेल से निकालने की मांग की। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कारण सरकार भी जेल और अस्पताल को असुरक्षित मान रही है। लालू प्रसाद की उम्र अधिक होने के साथ ही वे किडनी समेत कई गंभीर बीमारी से ग्रसित है। कहा कि ऐसे समय में उनके जमानत पर बिना किसी तरह की राजनीति किए बिना केन्द्र और राज्य सरकार को इसके लिए पहल करना चाहिए। कहा कि वे जनमानस के चहेते नेता है और इस संकट की घड़ी में आमलोगों का ध्यान भी उनकी तरफ है। इस मुद्दे पर कोई राजनीति उचित नहीं लगता।
समाजिक स्तर पर दो पक्षों के बीच हुआ समझौता यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस