सहरसा। देश में लागू लॉकडाउन के बीच बाजार में हर तरह की दुकानें खुल गयी है। लेकिन अब तक ज्वेलरी की दुकान नहीं खुलने से सर्राफा व्यवसायियों के बीच परेशानी बढ़ गई है। इधर शहर के महावीर चौक निवासी स्वर्ण व्यवसायी कोशी अलंकार ज्वेलर्स के प्रोपराईटर संजय कुमार स्वर्णकार ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर कहा कि बाजार में जब सब दुकानें एक दिन के अंतराल पर ही खुल गयी है तो हम स्वर्ण व्यवसायियों को भी दुकान खोलने की अनुमति दी जाए। स्वर्ण व्यवसाय से छोटे-छोटे व्यवसाय भी जुटा हुआ है। स्वर्ण आभूषण बनाने वाले कारीगर सहित अन्य कारीगरों के समक्ष भूखमरी की नौबत आ गयी है। पिछले ढाई महीने से दुकानें बंद होने से उनके समक्ष रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गयी है।
नमाज अदा कर लोगों ने मांगी सलामती की दुआएं यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस