मधेपुरा। भर्राही ओपी अंतर्गत बुधमा हाट स्थित बिहार सरकार की जमीन पर अवैध रूप से घर बनाकर रह रहे लोगों को पुलिस द्वारा हटाए जाने के बाद लोगों ने राष्ट्रीय राज्य मार्ग 107 को जाम कर प्रदर्शन किया। सड़क जाम की सूचना पाकर पुलिस एवं सदर थाना के पदाधिकारी व कमांडो दल जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा जाम समाप्त करवाया। मौके पर अभी भर्राही ओपी की पुलिस कैंप कर रही है। पुलिस द्वारा घर तोड़े जाने से लोगों में आक्रोश है।
जानकारी हो कि बुधमा हाट परिसर स्थित बिहार सरकार की जमीन को कुछ लोग अतिक्रमण कर घर बना दुकान चला रहे थे। घर जर्जर होने के बाद पुराने घर को तोड़ नया घर बनाया जा रहा था। सरकारी जमीन पर घर बनाए जाने की सूचना पाकर भर्राही ओपी पुलिस ने मौके पर पहुंच घर को तोड़कर हटा दिया। उसके बाद घर हटाने के विरोध में स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय उच्च पथ को जाम कर हंगामा करने लगे। सड़क जाम की सूचना पाकर भर्राही ओपी एवं सदर थाना के पुलिस पदाधिकारी व कमांडो दल, सशस्त्र बल के साथ जाम स्थल पर पहुंच लोगों को समझा बुझाकर सड़क जाम समाप्त करवाया। मौके पर भर्राही ओपी प्रभारी त्रिभुवन पांडे, सदर थाना के अवर निरीक्षक देवेंद्र ठाकुर, कमांडो बिपिन कुमार, उदय कुमार, चुनमुन कुमार, विकाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे। प्रभारी सीओ मनीष कुमार ने बताया कि सरकारी जमीन पर घर बनाया जा रहा था। इस कारण वहां से हटाया गया है।
मजदूरों की सहायता के बदले आंकड़ो के खेल में जुटी है सरकार : प्रो. चंद्रेशेखर यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस