सहरसा। महारस पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय महारस में बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर पर ठहरे प्रवासी मजदूरों सहित अन्य लोगों के बीच मनरेगा पदाधिकारी द्वारा जॉब कार्ड का वितरण किया गया। पीओ रंजू कुमारी ने बताया कि क्वारंटाइन सेंटर पर ठहरे 64 प्रवासी मजदूरों के बीच जॉब कार्ड का वितरण किया गया है। प्रवासी मजदूरों को क्वारंटाइन सेंटर पर ही जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है ताकि पंचायत में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्य में काम मिल सके। मौके पर लेखापाल रामअवतार मंडल, पंचायत तकनीकी सहायक विभाष चंद्र ठाकुर, पंचायत रोजगार सेवक सरोज कुमार, मुखिया प्रतिनिधि बैद्धनाथ यादव एवं अन्य मौजूद रहे।
सामाजिक न्याय के पक्षधर थे स्व. कृष्ण साहू यह भी पढ़ें
Posted By: Jagran
डाउनलोड करें जागरण एप और न्यूज़ जगत की सभी खबरों के साथ पायें जॉब अलर्ट, जोक्स, शायरी, रेडियो और अन्य सर्विस