Eid Mubarak Messages: देशभर में कल मनाई जाएगी ईद, इन संदेशों के जरिए अपनों को दें मुबारकबाद

नई दिल्ली। रमज़ान (Ramadan) की आखिरी रात को चांद देखकर ईद का दिन तय किया जाता है ऐसे में बताया जा रहा है कि भारत में कल ईद मनाया जाएगा। इन दिनों देश में कोरोना वायरस के चलते सब बंद है और सभी सोशल डिस्टेन्सिग का पालन कर रहे हैं लेकिन ऐसे में दिलों में दूरी न बनाएँ और कल ईद के मौके पर अपनो को ईद की मुबारकबाद देने के लिए खास मैसेजेस (Eid Messages) को भी अपने फोन में सेव कर लें। बता दें कि इस बार मीठी ईद कल यानि 25 मई को मनाई जाएगी। ईद के मौके पर आपनों को भेजें नीचे दिए गए बधाई संदेश….

ईद मुबारक संदेश
ये दुआ मांगते हैं हम ईद के दिन बाकी न रहे आपका कोई गम ईद के दिन आपके आंगन में उतरे हर रोज खुशियों भरा चांद और महकता रहे फूलों का चमन ईद के एक दिन ईद मुबारक
ज़िन्दगी के हर पल खुशियों से कम न हो आपके हर दिन ईद के दिन से कम न हो ऐसा ईद का दिन आपको हमेशा नसीब हो ईद मुबारक
आगाज़ ईद है अंजाम ईद है सच्चाई पर चलो तो हर गम ईद है जिसने भी रोजे रखे उन सबके वास्ते अल्लाह की तरफ से इनाम ईद है आप सभी को ईद मुबारक
कोई इतना चाहे हमें तो बताना कोई तुम्हारी फिक्र करे तो बताना ईद मुबारक तो हर कोई कह देगा कोई हमारे अंदाज़ में कहे तो बताना दिल से ईद मुबारक
अल्लाह आपको ईद के मुक्कदस मौके पर तमाम खुशियां अता फरमाएं और आपकी इबादत कबूल करे ईद मुबारक
ईद का त्योहार आया है खुशियां अपने संग लाया है खुदा ने दुनिया को महकाया है देखो फिर से ईद का त्योहार आया है आप सभी को दिल से ईद मुबारक
ईद लेकर आती है ढेर सारी खुशियां ईद मिटा देती है इंसान में दूरियां ईद है ख़ुदा का एक नायाब तबारक और हम भी कहते हैं आपको 'ईद मुबारक'
दिए जलते और जगमगाते रहें हम आपको इसी तरह याद आते रहें जब तक जिंदगी है ये दुआ है हमारी आप ईद के चांद की तरह जगमगाते रहें आप को ईद मुबारक

अन्य समाचार