तरबूज हमारी बाजारों में आसानी से मिलने वाला एक फल है, जिसका सेवन गर्मियों में लोग बड़ी चाव से करते हैं, परंतु यदि हम तरबूज के साथ कुछ विशेष पदार्थों का सेवन करें, तो यह हमारे शरीर के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकता है, आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आपको तरबूज के साथ किन पदार्थों का सेवन नहीं करना चाहिए,
आमतौर पर तरबूज फल हमारी बाजारों में गर्मियों के मौसम में उपलब्ध होता है,
तथा यह भारत में लगभग हर स्थान पर पाया जाता है,
गर्मियों में AC का इस्तेमाल करते है तो होजाईये सावधान और एक…
रोज सोने से पहले इस अंग पर आलू रगड़ने से होंगे जबरदस्त फायदे
अगर आप भी 'Cold Drink' पीने के हैं शौक़ीन तो ये…
रोना भी सेहत के लिए जरूरी है जाने क्या है रोने के 9 रोचक…
परंतु यह शरीर के लिए जितना फायदेमंद व पौष्टिक है उतना ही इसके साथ गलत पदार्थों का सेवन करने से हानिकारक भी हो सकता है,
इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप को तरबूज के साथ किस पदार्थ का सेवन नहीं करना चाहिए।
तरबूज के साथ हमें भूल कर भी ठंडे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए,
तरबूज का सेवन करने की लगभग आधे घंटे बाद ही पानी का सेवन करना चाहिए,
क्योंकि तरबूज का सेवन करने के बाद अथवा watermelon का सेवन करने के साथ पानी का सेवन करने से एक अभिक्रिया होती है,
जो हमारे शरीर के लिए हानिकारक सिद्ध हो सकती है,
जिससे हमें कई प्रकार के रोग जैसे है हैजा आदि होने का खतरा बना रहता है,
इसलिए भूल कर भी watermelon के साथ ठंडे पानी का सेवन नहीं करना चाहिए।